रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा ने कहा रेरा एक्ट का मूल उद्देश्य है कि आवासीय परियोजनाएँ समय पर पूर्ण करवाना है। उन्होंने कहा कि रियल इस्टेट सेक्टर की प्रगति सभी पक्षों के हित में है। श्री डिसा आज रेरा भवन में रेरा एक्ट के क्रियान्वयन तथा रियल इस्टेट सेक्टर की परियोजनाओं के संबंध में बिल्डरों, संस्थाओं तथा क्रेडाई के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। श्री डिसा ने कहा कि रेरा की मंशा है कि रियल इस्टेट सेक्टर को रेरा एक्ट के अनुसार सुधारा जाये। उन्होंने कहा कि रेरा एक्ट के बेहतर क्रियान्वयन का मुख्य उद्देश्य आवंटी को समय पर घर मिलना है। रेरा अध्यक्ष ने कहा कि एक्ट के समुचित क्रियान्वयन से बिल्डरों को अधिक से अधिक खरीदार मिलेंगे और बाजार में माँग बढ़ेगी। रेरा अध्यक्ष ने कहा कि रेरा को रियल इस्टेट सेक्टर को व्यवस्थित और नियंत्रित करने के साथ ही उसके प्रोत्साहन और नई तकनीकी का भी सेक्टर में समावेश करने की जिम्मेदारी दी गई है। श्री डिसा ने भाग लेने वाले प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। बैठक में रुद्राभिषेक इंटरप्राईज लिमिटेड (आरईपीएल), नोएडा के विशेषज्ञों ने परियोजनाओं को स्वस्थ स्थिति में लाने के विभिन्न विकल्पों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक तनावग्रस्त प्रोजेक्ट का व्यक्तिगत परीक्षण किया जाने के बाद ही उसका विशिष्ट सुधारात्मक प्लान बनाया जा सकता हैं। प्रोजेक्ट के पूर्ण होने में उचित वित्तीय एवं समय प्रबंधन महत्वपूर्ण घटक है। क्रेडाई के पदाधिकारियों सहित बिल्डरों ने भी अपने विचार रखे। बैठक में रेरा सदस्य (न्यायिक) श्री दिनेश नायक, सदस्य (तकनीकी) श्री अनिरूद्ध डी कपाले, सचिव श्री चन्द्रशेखर वालिम्बे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अभय अरविन्द बेडेकर, प्रदेश क्रेडाई के अध्यक्ष श्री वासिक हुसैन, उपाध्यक्ष श्री पी.एस. बिन्द्रा, आकृति ग्रुप के श्री हेमन्त सोनी सहित अनेक सम्पर्वतकों ने भाग लिया।
Tags
कोलारस