हरियाली के अवसर पर बीटी पब्लिक स्कूल प्रांगण में किया गया बृक्षारोपण



हार्दिक गुप्ता बदरवास-देश भर में मनाया जाने बाला हरियाली पर्व का मूल उददेश्य बारिश के बाद चारो तरफ हरियाली यानि हरे-भरी फसल एवं बृक्षो के सुंदरता को हरियाली पर्व के रूप में भारत देश में मनाया जाता है। हरियाली पर्व के दिन हरी-भरी फसले जहां धरती की सुंदरता में गहनो की तरह कार्य करती है वहीं हरियाली पर्व के दिन से बृक्षारोपण यानि कि पौधे लगाने की भी परम्परा है। क्योकि हरियाली पर्व तक धरती में नीचे तक जल का प्रवेश हो जाता है जिसके कारण हरियाली पर्व के दिन से बृक्षारोपण यानि कि पौधो को लगाने के बाद यह विश्वास होता है कि यदि नये पौधो में पानी नही भी दिया तो भी धरती के अंदर तक पानी का प्रवेश हो जाने के कारण नये पौधे बिना पानी दिये भी कई दिनो तक जीवित रह जायेगे। हरियाली पर्व के दिन से बृक्षारोपण लगाने की परम्परा चली आ रही है इसी क्रम में विगत दिवस गुरूवार को बीटी पब्लिक स्कूल एवं प्रेस युनियन की ओर से बदरवास में बारई मार्ग पर स्थित बीटी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अशोक के पौधे लगाये गये। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, बदरवास थाना प्रभारी सतीश सिंह चैहान के अलावा कोलारस एवं बदरवास के पत्रकार, जनप्रतिनिधि बृक्षारोपण के मौके पर मौजूद रहे। 


बदरवास नगर के बीटी पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हरियाली अमावस्या के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, बदरवास थाना प्रभारी सतीश सिंह चैहान, प्रधान सम्पादक हरीश भार्गव, शील कुमार यादव सम्पादक, हार्दिक गुप्ता (हैप्पी), विशोक व्यास पत्रकार, रामजीलाल गोस्वामी पत्रकार, घनश्याम शर्मा डायरेक्टर बीटी पब्लिक स्कूल, किरण शर्मा अधिमान्य पत्रकार बदरवास, सत्येन्द्र रघुवंशी भाजपा नेता, देवीशरण भार्गव, प्रशान्त यादव, देवेन्द्र शर्मा, संजीव इंजीनियर राठौर बदरवास द्वारा वृक्षारोपण किया इस अवसर पर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि तेजी से बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को बनाने के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है। पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही कटाई मानव जीवन के लिए संकट के समान है। उन्होंने आम जनमानस से अपने अपने घरों में कम से कम एक एक पौधा लगाने की अपील की। बदरवास थाना प्रभारी ने कहा कि हरेली त्यौहार हमारी प्राचीन संस्क्रति के महत्व को दर्शाता है। हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना है। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियो एवं पत्रकार बंधुओ द्वारा श्रमदान करते हुए विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म