कोलारस-कोलारस परगने के अंतर्गत आने बाले रन्नौद उप तहसील क्षेत्र में पत्रकार जयकुमार झा के द्वारा प्रमाण होने के बाद छापी गई खबर से नाराज होकर रन्नौद के नायब तहसीलदार ने पत्रकार जयकुमार पर आरोप लगाते हुये तहसीलदार के माध्यम से कलैक्टर शिवपुरी को आवेदन दिया पत्रकार जयकुमार द्वारा छापी गई खबर में उक्त महिला जिसने आरोप लगाया था जिसमें महिला द्वारा की गई शिकायत की कॉपी प्रामण सहित प्रकाशित की गई। जिससे खिन्न होकर नायब तहसीलदार द्वारा अपनी युनियन के साथ कलैक्टर शिवपुरी को शिकायती आवेदन दिया था। जिसके क्रम में पत्रकार जयकुमार सहित जिलेभर के पत्रकारो ने सीडी सहित प्रमाण कलैक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के नाम पत्रकारो ने सीडी एवं प्रमाण सहित ज्ञापन गुरूवार की दोपहर शिवपुरी जाकर सौंपा।
कलैक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गये ज्ञापन में पत्रकारो के प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन में लिखा कि -23 अगस्त को मेरे पास महिला मुन्नी बाई आदिवासी निवासी जरियाई थाना इंदार का आवेदन आया था। उस आवेदन पर एसपी कार्यालय की सील लगी हुई थी। बाद में महिला मुन्नी बाई से बात की गई, जिसमें उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुये रन्नौद के नायब तहसीलदार सतेन्द्र सिंह गुर्जर पर छेडछाड के आरोप लगाये। आवेदन मिलने के बाद नायब तहसीलदार गुर्जर से इस समाचार में उनका पक्ष जानने के लिए मोबाईल पर चर्चा की गई। इसमें तहसीलदार ने अपना पक्ष रखा इसकी ऑडिया रिकॉर्ड भी मेरे पास है। दोनो पक्ष लेने के बाद मैने अपने समाचार पत्र पत्रिका जिसमें मैं रन्नौद से संबाददाता हूँ में प्रकाशित किया। इस मामले में तहसीलदार ने मुझ पर मानहानि का केस करने की बात भी कही थी। चुकि हमारे पास खबर लगाने के लिए पर्याप्त प्रामण थे, इसलिए हमने खबर प्रकाशित की। साथ ही मैं इस महिला को पहले से नही जानता और न ही मेरा महिला से कोई लेना-देना है। इसके अलावा पैसे लेने या अन्य किसी काम कराने को लेकर मेरी नायब तहसीलदार से कोई बात न तो मोबाईल पर की गई और न ही किसी अन्य माध्यम से अब खबर लगने के बाद वह मुझ पर पैसे मांगने की बात बोलकर ब्लैकमेल करने का आरोपी लगा रहे है, जो कि पूर्णत: गलत है मेरी नायब तहसीलदार से आज तक कभी भी किसी भी मामले में कोई विवाद जैसी बात भी नही हुई। पत्रकार जयकुमार के साथ जिलेभर के अनेक पत्रकारो ने ज्ञापन सौंपा जिनमें उनके अखबार के प्रतिनिधिगणो के अलावा अन्य समाचार पत्रो एवं न्यूज चैनल के पत्रकारगण भी ज्ञापन देने के दौरान मौजूद थे। जिनमें प्रमुख रूप से विपिन शुक्ला, सेमुअलदास, केपी परिहार, हरीश भार्गव प्रधान सम्पादक टूडे टाईमस इण्डिया, हार्दिक गुप्ता कोलारस , विजय शर्मा, सतेन्द्र उपाध्याय, परवेज खान, जयपाल जाट कोलारस, मोनू प्रधान कोलारस, उत्कर्ष बैरागी कोलारस, संजीव जाट बदरवास, विशोक व्यास लुकवासा, मुकेश रघुवंशी लुकवासा, प्रदीप रघुवंशी लुकवासा सहित आंचलिक एवं शिवपुरी के अनेक पत्रकार कलैक्टर एवं एसपी के नाम दिये गये ज्ञापन के दौरान मौजूद थे।
Tags
शिवपुूरी
