कोलारस - हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी लेडिज क्लब कोलारस द्वारा आयोजित हरियाली तीज मेले का आयोजन बडी धूमधाम से किया जाएगा जानकारी देते हुए लेडिज क्लब की अध्यक्ष सरोज गोयल ने बताया की हरियाली तीज मेले का आयोजन आज रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में समय दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा जिसमें सावन, चूडी, मेंहदी, हरियाली क्वीन,सोलह श्रृंगार, सुंदर साडियां, सुंदर गहने ,भाई बहन का प्यार राखियां तथा कार्य्रकम में महिलाएं हरियाली क्वीन बनकर शामिल होंगी इस कार्यक्रम में बालिकाओं ओर महिलाओं के लिए डांस प्रतियोगिता रखी गई है हरियाली तीज से संबंधित प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा इसमें महिलाओ और युवतियो के लिए कई अन्य प्रतियोगिताऐं शामिल है गोयल ने बताया इस कार्य्रकम में आने बाली प्रत्येक महिला युवतियों को निशुल्क लेडीज क्लब की तरफ से छायादार फलदार सहित अनेक तरह के पौधे वितरित किये जाएंगे और संकल्प भी दिलाया जाएगा जब तक यह पौधा पूर्ण रूप से एक पेड का आकार न ले ले तब तक इसकी देख करनी है इस पौधे वितरित करने का उद्देश्य सिर्फ इतना है की आज के जमाने मे हम पर्यावरण को बचा सके और एक पौधा अपने घर महिला भी अपने हाथों से लगा सके।