पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड अभियान को गति देते हुये तेन्दुआ थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान के द्वारा 2 हजार के इनामी को पकडकर दाखिले हवालत कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमंत उर्फ हनुमंत पुत्र धीरज सिंह रावत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम माडो को खरई चिलावद रोड अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया। हेमंत के खिलाफ विगत दो माह पूर्व थाना पोहरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था उसी समय से हेमंत फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चौहान अपनी टीम के साथ चिलावद रोड पर पहुंचकर अरापी को दवोच लिया।
Tags
कोलारस