सिंध नदी में वहे बहोरन के निवास पर पहुचें कोलारस विधायक रघवुंशी


कोलारस-शुक्रवार को कोलारस के ग्राम भडौता निवासी बहोरन उर्फ खुशिया भडौता के पास राजघाट रपटे को पार करने केे दौरान ट्रैक्टर सहित सिंध के पानी में वह गया था। जिसकी सूचना मिलने पर रविवार को कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ ग्राम  भडौता स्थित बहोरन के निवास तथा सिंध नदी स्थित राजघाट रपटे पर पहुंचे जहां चल रहे रेस्क्यू दल के सदस्यो से कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बहोरन के संबंध में चर्चा की। तीन दिन बीत जाने के बाद भी बहोरन की तलाश में शिवपुरी एवं ग्वालियर से आये हुये रेस्क्यू टीम कोलारस पुलिस की निगरानी में सिंध नदी में अभियान चलाये हुये है। किन्तु तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बहोरन की जानकारी नही मिलने से बहोरन की पत्नि, लडकियों से लेकर गरीबी से जूझ रहे उसके परिवार का तीन दिनो से रो-रो कर बुरा हाल है। खस्ता हाल जीवन बिताने बाले बहोरन थोडी बहुत खेती करके अपना जीवन यापन करता चला आ रहा था किन्तु पानी मे ंवह जाने से उसके बच्चो के सामने जीवन यापन करने का संकट पैदा हो गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म