शनिवार को कनागत होंगे पूर्ण, रविवार को नवरात्री के साथ बाजार में दिखेगी रौनक



कोलारस-बीते दो सप्ताह से कनागत यानि कि पित्रो को तर्पण देकर पित्रो की आत्मा की शान्ति के दो सप्ताह यानि कि 16 दिन शनिवार को पूर्ण होंगे। रविवार को घट स्थापना के साथ 9 दिवसीय नवरात्री महोत्सव प्रारंभ होगा नवरात्री के साथ अनाज मण्डियो में फसल की आवक प्रारंभ हो जाने के कारण नवरात्री से लेकर देव उठनी एकदशी तक बाजारो में जम कर खरीदारी यानि कि बाजार में रौनक रविवार से ही देखने को मिलेगी। क्योकि कनागत मास में लोग शान्ति पूर्वक पित्रो को खुश करने का कार्य करते है। और कनागत समाप्त होते ही जैसे ही फसल पक जाती है वैेसे ही मण्डी से लेकर बाजार में रौनक लोट आती है। जो कि नवरात्री से लेकर देव उठनी एकदशी यानि कि करीब डेढ माह तक बाजार में जमकर खरीदारी के साथ चहल पहल बनी रहती है। बैसे तो क्वांर मास में तेज धूप निकलने के कारण दिन के समय तेज गर्मी का एहसास होता है किन्तु इस बार क्वांर मास के 15 दिन पूर्ण होने को है रूक रूक कर जारी बारिश के कारण इस बार आधा क्वांर मास सामान्य मौसम यानि कि हल्की हल्की बारिश के बीच गुुजरा है। भले ही इस वर्ष कोलारस एवं शिवपुरी जिले में पिछले वर्ष से कम बारिश हुई है किन्तु इसके बाद भी रूक रूक कर जारी बारिश के कारण मौसम में कभी हल्की गर्मी तो कभी सामान्य मौसम के बीच क्वांर का आधा मास बीतने को है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म