ट्रैक्टर सहित युवक पानी में बहा






कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंध नदी लगातार कहर बरपा रही है एक के बाद एक हादसे आए दिन हो रहे हैं  आज एक युवक ट्रैक्टर सहित पानी में बह गया जानकारी के अनुसार दो युवक बहोरन पुत्र रामसेवक लोधी एवं उसका मित्र विमल लोधी के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर डोता से रन्नौद की ओर जा रहे थे 12:30 बजे के आसपास सिंधु नदी पर बने राजघाट रपटे को पार करते समय दोनों युवक ट्रैक्टर सहित नदी में बहने लगे जैसे तैसे विमल लोधी ने तेरकर कर अपनी जान बचाई एवं बहोरन का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है जानकारी मिलते ही तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर एवं सब इंस्पेक्टर परमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं साथ ही पटवारी गोविंद एवं भाजपा के नेता रामेश्वर मंडल एवं राम सडैया सहित 2 सैकड़ा से अधिक लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं एवं  5:00 बजे के आसपास रेस्क्यू टीम आने की संभावना है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म