दो दिन बीत जाने के बाद भी नही लगी सिंध में वहे बहोरन की जानकारी, आज भी जारी रहेगी तलाश


शुक्रवार की सुबह को सिंध नदी के भडोता ग्राम पर स्थित राजघाट रपटा पर से ट्रेक्टर  पार करते समय एक युवक ट्रेक्टर सहित नदी मे वह गया था  युवक का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया। दूसरे दिन शनिवार को दिन भर पुलिस और होमगार्ड के गोताखोर उसकी खोजबीन करते रहे। पुलिस और रेस्क्यू टीम राजघाट के आसपास उसको सर्च कर चुकी है, लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने एवं बहाब तेज होने के कारण उसका कोई पता नहीं चल सका है परिजन, रिश्तेदार भी बराबर नदी के घाटों पर उसकी तलाश में लगे हुए है। भडोता गांव निवासी बहोरन लोधी शुक्रवार की सुबह करीब 12 बजे नदी के पुल पर पानी होने के बावजूद उसे पार करते समय नदी में बह गया था। जिसकी तलाश में दोपहर से ही रिश्तेदार व पुलिस कर्मी लगे रहे। शुक्रवार को दोपहर से ही रेस्क्यू टीम व रिश्तेदार गांवों के घाटों सहित स्टोपेज डेम तक नदी किनारे किनारे तलाश करती रही । रेस्क्यू टीम नदी में उतरकर तलाशने का प्रयास करती रही, लेकिन पानी अधिक होने के कारण वे नदी के पानी के अंदर तलाश नहीं कर पाए। समाचार लिखे जाने तक वहोरन लोधी का पता नहीं चल सका है।  वह  तैरना भी नहीं जानता था। आशंका लगाई जा रही  नदी का तेज बहाव उसे बहा ले गया। शनिवार भी रेस्क्यू टीम मशक्कत करती रही लेकिन सफलता नही मिल सकी और शिवपुरी होमगार्ड टीम को शाम होते ही वापस जाना पड़ा सूचना मिल रही है कि रविवार को सुबह से ही ग्वालियर रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म