शांति सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न



कोलारस - नवरात्रि और दशहरा पर्व एवं ताजियो को लेकर शनिवार को थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्सव समितियों और दुर्गा पंडालों के सदस्यों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। पंडालों में बिजली उपकरणों के वैध कनेक्शन लेने के निर्देश दिए। बैठक शाम 5 बजे से आयोजित की गई। एसडीओपी अमरनाथ वर्मा , टीआई सतीश सिंह चौहान, तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर ,जे.ई राहुल तिवारी, समिति कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण मौजूद थे इस दौरान त्योहारों के दौरान पंडाल, ट्रैफिक, बिजली और विसर्जन के अलावा दशहरा पर्व को लेकर विचार, विमर्श किया गया। बिजली कनेक्शनों को लेकर चर्चा हुई। शान्ति समीति की बैठक में मौजूद प्रमुख रूप से विपिन खैमरिया मण्डल अध्यक्ष भाजपा कोलारस, प्रधान सम्पादक हरीश भार्गव, भाजपा नेता भानू जाट, दीपक चौबे भाजपा नेता, समाजसेवी संतोष पाण्डेय, शरीफ खान, देवेन्द्र भार्गव, कांग्रेस नेता ओपी भार्गव सहित आधा सैंकडा के करीब नगर के गणमान्य नागरिको एवं मीडिया कर्मियो के बीच कोलारस पुलिस थाना प्रांगण मे ंशनिवार की शाम शन्ति समीति की बैठक सम्पन्न हुई। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म