कैबिनेट बैठक में फैसला, 2 अतिरिक्त ITBP फोर्स के गठन को मंजूरी

आईटीबीपी की फाइल फोटो
केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला किया. कैबिनेट बैठक में 2 अतिरिक्त भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल के गठन को मंजूरी दी गई.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कैडर समीक्षा को बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. पिछली कैडर समीक्षा 2001 में हुई थी जब फोर्स की ताकत 32,000 थी. आज इस बल में लगभग 90000 जवान हैं. कैडर रिव्यू में नए पद बढ़ाए जाते हैं और इससे फोर्स की दक्षता और कार्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
सरकार ने इसी के साथ दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. इसका ऐलान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने किया.
कैबिनेट बैठक में बीएसएनएल और एमटीएनएल को लेकर भी बड़ा फैसला किया गया. कैबिनेट बैठक में बीएसएनएल और एमटीएनएल के विलय की योजना को मंजूरी दे दी गई है. लंबे समय से घाटे में चल रही इन दोनों सरकारी कंपनियों के लिए यह राहत की खबर है. बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि दोनों सरकारी टेलिकॉम कंपनियों को सरकार बंद करने की योजना बना रही है. हालांकि बाद में सरकार की ओर से इस खबर को सिर्फ अफवाह बताया गया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म