पैसेंजर की जगह सुबह 6:23 पर कोलारस आयेगी प्रतिदिन एक्सपे्रस ट्रेन


कोलारस-कोलारस स्टेशन मास्टर एम.के. सक्सैना ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार की सुबह से पैसेंजर  ट्रेन के स्थान पर मैल एक्सपे्रस जिसका नाम कोटा-इटावा मेल एक्सपे्रेस ट्रेन होगा। जिसका नम्बर 19811 एवं आने बाली ट्रेन का 19812 होगा। उक्त टे्रन मंगलवार की रात से तथा बुधवार की सुबह कोलारस से होकर ग्वालियर के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर कोलारस स्टेशन मास्टर सहित प्रधान सम्पादक हरीश भार्गव एवं अनेक यात्रीयो तथा रेल कर्मियो की मौजूदगी में पैसेंजर  के स्थान पर मेल एक्सप्रेस टे्रेन कोलारस स्टेशन से बुधवार की सुबह 6:30 बजे रवाना हुई। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर एम.के. सक्सैना ने कहा कि ट्रेन का समय बदलने की जानकारी लोगो को न होने के कारण बुधवार को यात्रीयो की संख्या कम रही। दूसरी ओर पैसेंजर  का किराया कोलारस के ग्वालियर के लिए 35 रूपये हुआ करता था अब एक्सपे्रस ट्रेन होने के कारण 65 रूपया किराया लगना प्रारंभ हो गया है। जिसके कारण मजदूर वर्ग के यात्रीयो के टिकिट कटाने की संख्या अवश्य घटी है। वहीं पैसेंजर  टे्रन की तरह नई एक्सपे्रस टे्रन कोलारस के ग्राम लुकवासा, खोंकर रूकते हुये निकलेगी। यानि कि ग्रामीण क्षेत्रो में मौजूद स्टॉपेज यथावत रहेगें।  उक्त मेल एक्सप्रेस टे्रन ग्वालियर से 8:30 पर रवाना होगा 11:40 बजे तक कोलारस पहुंचेगी। वहीं कोलारस से 6:25 से रवाना होकर 9:35 बजे यानि करीब 3 घण्टा 10 मिनिट का समय लेकर उक्त एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर पहुंचेगी। यात्रियो को ग्वालियर जाने में भले ही 30 रूपया किराया अधिक चुकाना पडेगा किन्तु करीब 2:30 घण्टे का समय पैसेंजर  टे्रन की तुलना में एक्सप्रेस टे्रन में अवश्य बचेगा। मंगलवार की रात एवं बुधवार की सुबह से कोलारस से होकर उक्त टे्रन प्रति दिन कोटा से इटावा के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर बुधवार की सुबह प्रधान सम्पादक हरीश भार्गव सहित रेल कर्मियो की मौजूदगी में ट्रेन ग्वालियर के लिए रवाना हुई। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म