8 हजार की रिश्वत लेते सहायक यंत्री को लोकायुक्त ने रंगे हाथो पकड़ा


हार्दिक गुप्ता कोलारस-लोकायुक्त की बडी कार्यवाही 8 हजार की रिश्वत लेते आरोपी हरिनारायण पंडोलिया को दबोचा, आरोपी कोलारस में सहायक यंत्री के पद पर पदस्थ थे। जिनको सोमवार को हाथी खाने उनके निवास से लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पका है। काफी टाइम से आंगनवाडी भवन निर्माण का बिल्डिंग से 2 प्रतिशत की माग की जा रही थी। फरियादी दीपक शिवहरे द्वारा बताया गया कि मूल्यांकन को सत्यापित करने और दूसरी किश्त जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत। कोलारस तहसील के ग्राम में आंगनबाडी भवन वगरोल का मामला है। लोकायुक्त टीम में डीएसपी प्रदुम्मन पाराशर,टीआई कविन्द्र सिंह चौहान,आराधना डेविस,एसआई सुरेन्द्र कुशवाह आरक्षक हेमंत शर्मा,जसबंत, देवेन्द्र पवैया, इंद्रभान परिहार और विशम्बर उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म