कोलारस-विगत 27 सितंबर को सिंध नदी में बहे भडौता ग्राम के बहोरन लोधी के बेसहारा परिवार की आर्थिक सहायता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से पहल हुई है!सैंकडों लोग पीडित गरीब परिवार की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। ध्यातव्य है कि बहोरन के पीछे उसके परिवार में पत्नी के अलावा सात मासूम बेटियाँ और एक तीन माह का बेटा है। ऐसे में परिवार के सामने घोर संकट की स्थिति आ पडी ! चूंकि बहोरन का शरीर नदी में बह जाने से बरामद नहीं हो सका ,इसलिए उसे सरकारी आर्थिक सहायता नहीं मिल सकी। ऐसे में इस मानवीय की आर्थिक सहायता के लिए आरंभ हुई पहल इस परिवार के लिए बडा संबल है। इस अभियान में भागीदारी के इच्छुक महानुभाव बहोरन की पुत्री रूबी लोधी के नाम उसके एसबीआई अकाउंट 38858775787 (एसबीआईएन0003216) में राशि जमा कर पीडित परिवार की आर्थिक सहायता कर सकते हैं ! इस संबंध में किसी भी पूछताछ के लिए मोबाइल नंबर 9770093700, 7987045081 पर संपर्क कर सकते हैं!आपका थोडा आर्थिक सहयोग भी इस गरीब बेसहारा परिवार का बडा संबल बन सकता है।
Tags
कोलारस