कोलारस-नगर के अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई कार्य्रकम के मुख्य अतिथि ग्वालियर एडीजे कुलदीप जैन रायसेन डीएसपी शेवता गुप्ता थे महाराजा अग्रसेन जी का चल समारोह पंचायती मंदिर से नगर के मुख्यमार्गों से होते हुए चल समारोह समारोह अग्रवाल धर्मशाला पहुचा जहाँ सर्व प्रथम राजकुमार गुप्ता द्वारा मंच पर मौजूद मुख्य अतिथियो का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया इसके बाद समाज की प्रतिभाओं का सम्मान अथितियों दुआरा किया गया डॉ गुप्ता के कार्यकाल की समाज के लोगो ने तारीफ की कहा तीसरी बार भी डॉ राजकुमार गुप्ता को अध्यक्ष बनाया तभी अग्रसेन भवन में मौजूद लोगों ने एक सुर में डॉ राजकुमार गुप्ता के नाम पर सहमति दी और तीसरी बार गुप्ता को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया
Tags
कोलारस
