कोलारस -शासकीय कैलाशवासी श्रीमंत महाराजा माधवराव ,महाविद्यालय के प्रांगण में लगी प्रतिमा काग्रेसजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रतिनिधि महेद्र जैन एव कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिह चौहान ने की विशिष्ठ अतिथि के रूप में सोहन गौड ने शिकरत की कार्यक्रम का अयोजन ओपी भार्गव द्वारा कराया गया । वारिष्ठ कांग्रेस जनों ने कैलाशवासी श्रीमंत महाराजा माधवराव सिंधिया जी को नमन करते हुऐ कहॉ कि हमे कैलाशवासी सिंधिया के आदर्शो एवं उनके वताऐ रास्ते पर चलकर सेवा करना चाहिए, बारी -बारी से कांग्रेसजनों ने श्रद्वा सुमन अर्पित किए जिसमे कांग्रेस नेता महेद्र जैन, भरत सिह चौहान, ओपी भार्गव ,पवन शिवहरे ,नारायण निवोरिया, रामजी नामदेव ,मनीष जैन ,सफी काजी सप्तार खाँ ,डॉ सुरेश गौड ,धर्मेन्द्र जैन पल्लन अमर लाल कोरी एनएसयूआई के अध्यक्ष अविषेक जैन ,अदित्य दुवे ,अभिषेक जैन, मोहित भार्गव, अरिहंत जैन,निश्चय भार्गव, राजेश व्यास ,शंशांक भार्गव ,शहीद खान, रहीश खान, कैलाश झा, छोटा गुरू, विनोद श्रीवास्तव, दीपक वत्स ,रवि खटीक सहित अनेक कांग्रेसजनों ने.श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
Tags
कोलारस