कोलारस- गांधी जी की 150 वीं जयंती पर कोलारस के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सव जेल कोलारस में जाकर बन्दियों को फल वितरण कर उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जहां स्वच्छता को अपनाने पर बल दिया वहीं उन्हें बुराइयों का परित्याग कर नये जीवन की शुरूयात करने हेतु प्ररित किया इस अवसर पर उपजेल अधीक्षक मोहम्मद फईम खान, बरिष्ट समाजसेवी राजकुमार जैन, मानव अधिक ार एवे अपराध नियंत्रण संगठन के ब्लोक अध्यक्ष संतोष कुमार गौड एडवोकेट, मोसिया शिवहरे, बक्फ बोर्ड अध्यक्ष शरीफ खान, मुकेश गौड, इरसाद काजी, विक्रम व्यास, मकसूद अहमद आदि की उपस्थिति रही उपजेल में आयोजित कार्यक्रम में बन्दीजनों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी राजकुमार जैन ने उन्हें सादा जीवन एवं उच्च विचार अपनाने का आग्रह किया तथा अपने क्रोध पर अंकुश लगाकर उससे बचने की सलाह दी मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के ब्लोक अध्यक्ष एडवोकेट संतोष कुमार गौड ने अपने सम्वोधन में गांधीजी को याद करते हुए बन्दियों को सत्य के मार्ग पर चलने की अपील की उन लोगों ने कहा कि यहां आप अपना सुधार करने के लिए आये है आप बुराइयों का त्याग कर अपने जीवन स्तर को ऊपर उठायें हम सब आपको हर संभव सहायता उपलब्ध कराने तैयार है कार्यक्रम में उपजेल अधीक्षक मोहम्मद फईम खान ने भी सम्वोधित किया उन्होंने कहा राष्टï्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर हम सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो सकते है गांधी जी ने हमें अहिंंसा एवं हर प्रकार की बुराइयों से बचने के लिए सत्य का मार्ग बताया है जिसका अनुुसरण हम सबको करना चाहिए।
इस अवसर पर समस्त बन्दी जनों को फल वितरण कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा स्वच्छता अभियान में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया । इसके उपरांत समस्त कार्यकर्ताओं ने उपजेल के समीप स्थित कन्या छात्रावास में जाकर समस्त छात्राओं को फल वितरण कर छात्रावास का निरीक्षण किया।
Tags
कोलारस
