हरीश भार्गव- हार्दिक गुप्ता (हैप्पी) कोलारस - तहसील कोलारस में तहसीलदार के पद पर अखिलेश शर्मा ने बुधवार को पदभार संभाल लिया है। अखिलेश शर्मा ने एसडीएम आशीष तिवारी आईएएस से मुलाकात कर अपनी उपस्थिति दी। इसके बाद शर्मा ने तहसील का भ्रमण कर कर्मचारियों से मुलाकात भी की।गौरतलब यह है कि यहां पदस्थ तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर का स्थानांतरण जिला ग्वालियर होने से पद रिक्त हो गया था। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बदरवास में पदस्थ तहसीलदार अखिलेश शर्मा को कोलारस तहसील का तहसीलदार बनाया है।
एवं बदरवास में श्री शर्मा की जगह सत्येंद्र गुर्जर को तहसीलदार का पदभार सौंपा है साथ ही गुर्जर बदरवास के साथ-साथ रन्नोद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे
एवं बदरवास में श्री शर्मा की जगह सत्येंद्र गुर्जर को तहसीलदार का पदभार सौंपा है साथ ही गुर्जर बदरवास के साथ-साथ रन्नोद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे