
कोलारस-बुधवार को गांधी संकल्प यात्रा लेकर कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो से होते हुये गुना-शिवपुरी सांसद के.पी. यादव गुरूवार की सुबह कोलारस नगर में सुबह 5:30 बजे प्रारंभ होने बाली प्रभात फेरी में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी सहित एक सैंकडा भाजपा कार्यकर्ताओ एवं धर्मप्रेमी लोगो के साथ कोलारस नगर का सुबह के समय भ्रमण किया। कोलारस में आगमन से पहले सांसद केपी यादव बुधवार की देर रात्री भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह चीमा के निवास पर पहुंचे थे। जहां सैंकडो कार्यकर्ताओ के साथ सांसद यादव ने रात्री भोज का चीमा के निवास पर विश्राम किया तथा गुरूवार की सुबह प्रभात फेरी में शामिल होने के बाद सांसद केपी यादव हमारे कोलारस स्थित दैनिक आचरण कार्यालय मीडिया सैन्टर पर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी एवं भाजपा नेताओ के साथ आये जहां करीब 1 घण्टे रूकते हुये सांसद यादव ने कोलारस सहित लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्याे को लेकर हमारे संवाददाता हरीश भार्गव से लम्बी चर्चा की इस दौरान सांसद यादव ने कहा कि दैनिक आचरण काफी लम्बे समय से निरंतर चलने बाला समाचार पत्र है। जिस समय इलैक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया का लोग नाम तक नही जानते थे तब से लेकर अभी तक निरंतर लोगो की समसस्याऐं उठाने में दैनिक आचरण समाचार पत्र समूचे संभाग में पढा जाता है। दैनिक आचरण समाचार पत्र कार्यालय पर आगमन के दौरान यादव महासभा के अध्यक्ष किशन सिंह यादव एवं उनके साथियो ने सांसद यादव का भव्य स्वागत किया।