भगवान सांवरिया सेठ जी के आशीर्वाद से राजस्थान बारां जिले के भंवरगढ़ सांवरिया सेठ मंदिर परिसर में चंदेल चिड़ार समाज की बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक का आयोजन व अध्यक्षता पूरनमल चंदेल जी द्वारा की गई बैठक की शुरुआत भगवान सांवरिया सेठ और माता रुक्मणी जी की पूजा अर्चना से की गई उक्त बैठक भगवान सांवरिया सेठ से आशीर्वाद प्राप्त कर समाज मे नवगठित युवा संगठन के महा विस्तार की शुभ शुरुआत की गई
सांवरिया सेठ के आशीर्वाद से समाज में युवा संगठन का महा विस्तार करते हुए राजस्थान चन्देल समाज के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पूरणमल जी को नियुक्त किया गया तथा प्रदेश संयोजक के पद पर श्री हेमंत चन्देल जी बारां बालों को नियुक्त किया गया
उक्त नियुक्ति उपस्थित समाज जनों की सर्व सहमति से की गई और भी कई छोटी बड़ी नियुक्तियां की गई
उक्त बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर एस चंदेल जी की उपस्थिति में संपन्न हुई ओर संगठन द्वारा समाज व समाज के युवाओं को संगठित करना एवं समाज हित में अच्छे कार्य करना ही संगठन का मुख्य उद्देश होगा उक्त बैठक में उपस्थित समस्त वरिष्ठ जनों का सर्वप्रथम सम्मान किया गया एवं बारां जिले सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली समाज की बालिका को भी माता पिता के साथ युवा संगठन द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया धर्मेंद्र चंदेल जिला सचिव गुना द्वारा श्री पूरणमल जी के सफल आयोजन की तारीफ करते हुए समस्त उपस्थित समाज जनों का आभार व्यक्त किया
बैठक में मध्य प्रदेश के कई जिलों से युवा साथी उपस्थित हुए एवं राजस्थान से भी काफी समाज जन उपस्थित हुए
मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय सचिव भास्कर चंदेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील चंदेल राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री संजय चिडार जी(शिवपुरी),
राष्ट्रीय सह सचिव हरिओम चंदेल (भोपाल), प्रदेश महासचिव अशोक चंदेल (शिवपुरी), जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल (शिवपुरी),,, जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चन्देल (शिवपुरी),,, जिला सचिव धर्मेंद्र चंदेल गुना,जिला उपाध्यक्ष गौतम गुना, महासचिव अशोक चंदेल गुन, गुना जिला महा मंत्री श्री अशोक चंदेल जी ,गुना सह सचिव दीपक चंदेल जी, गुना जिला मीडिया प्रभारी श्री धनराज चंदेल जी ,बीनागंज चाचौड़ा ब्लाक अध्यक्ष अनिल चंदेल ,,राधौगढ़ ब्लाक अध्यक्ष अंकेश चंदेल मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों से युवा पदाधिकारी भंवरगढ़ की बैठक में उपस्थित रहे एवं भंवरगढ़ की स्थानीय समाज जन भी काफी संख्या में उपस्थित रहे