कोलारस।बदरवास थाना अंर्तगत बदरबास रन्नौद रोड पर टैक्टर पलट जाने से एक कि मौत पांच घायल जानकारी के अनुसार बदरबास से टैक्टर में सरिया लेकर रन्नौद की तरफ जा रहे थे तभी ग्राम सड़ के पास अचानक टैक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिससे टैक्टर पलट गया टैक्टर में लगभग 6 लोग सवार थे जिनमें रन्नौद सरपंच के बड़े भाई अमृत कुशवाह उम्र 65 वर्ष निवासी रन्नौद की घटना स्थल पर मौत हों गई अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये बदरबास जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव बदरबास आ रहे थे तभी रास्ते मे उन्होंने इस हादसे को देखा तो तत्काल ग्रमीणों की मदद से टैक्टर के नीचे दबे सभी घायलों को निकाला गया जिन्हें उपचार के लिए बदरबास अस्पताल भेजा गया पुलिस मौके पर पहुची।
Tags
कोलारस