मन को प्रशन्न रखने के लिये निःशुल्क ध्यानोत्सव शिविर रविवार से प्रारम्भ

प्रेस रिलिज में जानकारी देते हुये सुमित यादव कांग्रेस नेता बदरवास ने वताया की रविवार से  कार्यक्रम ध्यानोत्सव तीन दिवसीय निःशुल्क ध्यान सत्र का आयोजन तीन दिवसीय रविवार से प्रारम्भ होगा उक्त कार्यक्रम शिवपुरी में वायपास रोड़ स्थित होटल पीएस रेसीडेन्सी में तीन दिवसीय सत्र के लिये किया जायेगा जिसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। जिसके लिये होटल पीएस रेसीडेन्सी शिवपुरी में आकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रविवार 03 नवम्बर 2019 रिलैक्सेशन और ध्यान, सोमवार 04 नवम्बर 2019 आंतरिक शुद्धिकरण और ध्यान, मंगलवार 05 नवम्बर 2019 प्रार्थना और ध्यान बौद्धिक विकास हेतु बच्चों द्वारा ब्राइटर माइण्ड एक्टीविटी की प्रस्तुति कृपया निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व पहुँचकर अपना स्थान ग्रहण करें। प्रवेश केवल 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये अपना जीवन बदलिए हार्टफुलनेस ध्यान के साथ बेहतर नींद व तनाव मुक्ति , आत्मविश्वास व कार्यक्षमता में वृद्धि।, बेहतर स्मरण शक्ति व एकाग्रता ईश्वरानुभूति व चेतना का विस्तार। टोल फ्री नम्बर पर संपर्क करें - 18001037726 बेवसाइड पर जायें -www.heartfulness.org
स्थानीय प्रशिक्षकों से सम्पर्क करें - 9425748002,9425766165,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म