भाजपा नेता भंवर सिंह चौहान के पुत्र का दुखद निधन, अस्थित संचय शनिवार को राजगढ में


कोलारस- कोलारस परगने के ग्राम राजगढ के प्रभावशाली परिवार के सदस्य भंवर सिंह चौहान के पुत्र गणेश चौहान उम्र करीब 48 वर्ष जो कि पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष बाबूसिंह चौहान के छोटे भाई तथा भाजपा नेता शिवकुमार चौहान के चाचा का बुधवार की शाम ह्रदय घात हो जाने के कारण दुखद निधन हो गया। राजनैतिक परिवार से जुडे होने के बाद भी गणेश चौहान राजनीति से दूर खेती का कार्य करते थे। राजगढ सहित आस-पास में मिलनसार छवि के धनी गणेश चौहान का बुधवार को दुखद निधन हो जाने के बाद गुरूवार को ग्राम राजगढ में निवास से लेकर निकाली गई अंतिम यात्रा में ग्राम राजगढ सहित आस-पास के सैंकडो राजनैतिक एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे। गणेश चौहान के दुखद निधन की खबर सुनकर परिवार ही नही राजनैतिक दलो से लेकर ग्रामीणजनो ने इस दुखद घडी से परिवार को उभरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही कोलारस सहित आस-पास के अनेक लोगो ने अपनी ओर से शोक सम्बेदनाये व्यक्त की है कोलारस कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भरत सिंह चौहान के भतीजे गणेश सिंह चौहान की अस्थि संचय शनिवार की सुबह 9 बजे ग्राम राजगढ में रखी गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म