सहेलियों के साथ तालाब मेे नहाने गयी बच्ची की डूवकर मौत

लुकवासा - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लुकवासा में गुरूवार की सुबह सहेलियों से साथ अपने घर के पास स्थित तालाब पर नहाने गयी दस साल की बालिका की डुवने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार निशा आदिवासी पुत्री माखन आदिवासी उम्र दस वर्ष निवासी हायर सेकेण्डरी स्कूल के पीछे आदिवासी वस्ती लुकवासा गुरूवार की सुबह अपनी सहेलियों के साथ अपने घर के पीछे स्थित तालाब मेें नहा रही थी अचानक से निशा का पैर फिसल गया एवं वह तालाब मेें जा गिरी और डूवने के कारण निशा की मौत हो गयी । मौके पर डायल 100 एवं लुकवासा पुलिस पहँुची एवं बालिका को लुकवासा स्वास्थ  केन्द्र लाया गया जहां डॅाक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया । एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए कोलारस स्वास्थ केन्द्र के लिए भेज दिया गया। वॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद वॉडी को घर ले जाने के लिए मृतक के परिजनो के पास रूपये ना होने पर लुकवासा चौकी प्रभारी रामेश्वर शर्मा द्वारा म्रतक के परिजनों को राशि दी गई। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म