कोलारस-नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आव्हान पर एन एम ओ पी एस संगठन द्वारा शिवपुरी में दिनांक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधीश कार्यालय प्ले ग्राउंड के पास शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक धरना एवं 5:00 मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन जिला अध्यक्ष जनक सिंह रावत, मनमोहन जाटव, के पी जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें विभिन्न शासकीय विभागों के एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) प्राप्त कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए। उक्त जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि कोलारस ब्लॉक से विजय शर्मा और राजेश धाकड के नेतृत्व में बडी संख्या में कर्मचारियों ने आंदोलन में भाग लिया। ध्यातव्य है कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा 2004 और 2005 के बाद नियुक्त सभी विभागों के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर न्यू पेंशन स्कीम लागू की गई है जिसमें कर्मचारी के कुल वेतन का 10 प्रतिशत अंशदान रहता है एवं 10 प्रतिशत अंशदान सरकार द्वारा दिया जाता है वह राशि एनपीएस में जमा कर दी जाती है जिसको शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है। यह शेयर मार्केट आधारित योजना है इसमें कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित नहीं है !इस योजना में जीपीएफ की सुविधा सहित न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। कर्मचारी को जो पेंशन मिलेगी उसमें डीए का प्रावधान नहीं है रिटायरमेंट के समय जो अंतिम वेतन का 16 महीने का वेतन की बराबर ग्रेच्युटी कर्मचारी को प्राप्त होती है वह नहीं है और इसमें परिवार पेंशन का कोई प्रावधान नहीं है इस योजना में बीमा कंपनी पेंशन देगी, सरकार का कोई लेना देना नहीं है! हम सब सरकार की सेवा करते हैं और न्यू पेंशन स्कीम में पेंशन हमको प्राइवेट कंपनी देगी एवं सेवानिवृत्ति के बाद कुल जमा राशि का 60 प्रतिशत कर्मचारी को दिया जाएगा शेष 40 प्रतिशत से कंपनी एक पेंशन प्लान खरीदेगी उसका जो ब्याज होगा वह कर्मचारी की पेंशन होगी इसमे कर्मचारी की पति पत्नी की मृत्यु के बाद 40 प्रतिशत राशि कंपनी की हो जाएगी !यह कर्मचारियों के साथ सरासर धोखा एवं अन्याय है! कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद अपने अनिश्चित भविष्य को लेकर चिंतित है। संगठन का कहना है कि हमारे विधायक और सांसद एक दिन के लिए विधायक और सांसद बन जाते हैं,तो जीवन भर पेंशन के हकदार हो जाते हैं और हमारे ये माननीय दो से तीन-तीन प्रकार की पेंशन का लाभ उठाते हैं। यदि न्यू पेंशन स्कीम इतनी अच्छी है तो माननीय सांसद विधायक स्वयं को भी न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में क्यों नहीं लाते उनकी भी पुरानी पेंशन बंद कर दी जाए। मध्यप्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में है 6 लाख से अधिक कर्मचारी अधिकारी हैं। एनएमओपीएस संगठन सभी कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन करता है कि आप पुरानी पेंशन बहाल करें अपना वचन निभाए यदि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो मध्य प्रदेश के समस्त विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों को प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में कोलारस से पवन अवस्थी, केशव उपमन्यु ,आरएल ओझा, वीरेन्द्र शिवहरे, सुरेश रावत, हरिप्रकाश कटारे, संतोष शर्मा, सचिन चौबे, गोपाल जैमिनी,साजिद शेख, कुलदीप भार्गव,बनवारी लाल शर्मा सहित भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
शिवपुूरी
