बिजरावन पंचायत में जनप्रतिनिधि का परिजन अश्लील हरकत करते हुये कैमरे में कैद

Image result for ashlil harkat photo
 कोलारस - कोलारस परगने  के अंतर्गत आने बाले ग्राम पंचायत बिजरावन के अंतर्गत  आने बाले एक ग्राम से ग्रामीणजनो द्वारा जनप्रतिनिधि के एक परिजन द्वारा गांव की ही नाबालिग लडकी जो कि दूसरे समाज की बताई गई है के साथ अश्लील हरकत करते हुये ग्रामीणजनो द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया। लडकी की पहचान छिपाने के उददेश्य से हमारे द्वारा उक्त बीडियो को खबर के साथ वायरल नही किया जा रहा है। किन्तु जिन लोगो द्वारा अश्लील हरकत की बीडियो हमारे प्रतिनिधि को भेजी गई है  उनका कहना है कि नाबालिग लडकी का जीवन खराब न हो तथा प्रभावशाली जनप्रतिनिधि के परिजन को सजा मिले इसके लिए उक्त वीडियो महिला अपराध थाना शिवपुरी में भेजे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म