पडोरा चौराहे से युवक लापता


कोलारस-पडोरा चौराहे से कल दोपहर दो बजे के लगभग यात्री आनंद बंसल उम्र 40 वर्ष निवासी कस्बाथाना राजस्थान गुना से कस्बाथाना जाने के लिए बस में सवार होकर आये और पडोरा चौराहे पर उतर गए तभी काफी समय बीत जाने के वाद आनंद बंसल घर नही पहुचे तो परिजनों ने आनंद के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो फोन नही लगा परिजनों ने रिश्तेदारो में पता किया कोई भी जानकारी नही मिली है तब परिजनों ने कल रात 10 बजे के लगभग कोलारस थाने में आकर पुलिस को आवेदन देकर जल्द जल्द आनंद बंसल की खोजने की मांग की है एवं अपील की है कि जिस किसी को भी आनंद के बारे में पता चले तो आप उनके परिजनों को मो नम्बर 9983943658 राजू बंसल 7976187373 , 9770093700  नंबर पर सूचित करेें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म