'बच्चे को दूध पिलाने' वाली अनोखी कहानी का सच?

वायरल तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक आदमी के चेहरे पर एक औरत की फोटो मास्क की तरह लगी हुई है और वह एक छोटे बच्चे को दूध पिलाता हुआ दिख रहा है. तस्वीर के साथ एक भावनात्मक दावा किया गया है कि बच्चे की मां की मौत होने के बाद उसका पिता उसे पालने के लिए इस तरह से संघर्ष कर रहा है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से झूठा है. तस्वीर में जो आदमी दिख रहा है उसका नाम Samoel Ferreira है और उसने स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी जिंदा है और पूरा परिवार अच्छी तरह से है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पेज 'SARE JAHA KA DIL 'ने इस तस्वीर को शेयर किया है. फोटो पर ​हिंदी में लिखा है, 'बच्चे की मां के गुजरने के बाद अपने चेहरे पर मां की तस्वीर लगाकर बच्चे को दूध पिलाते इस बाप के जज्बे को सलाम निशब्द: हूं'
तस्वीर में देखा जा सकता है कि दूध पिला रहे आदमी ने ब्रा भी पहनी हुई है जिसके सहारे दूध की बोतल अटकी हुई है और उसने अपने चेहरे पर बच्चे की मां की तस्वीर को मास्क की तरह पहना हुआ है. इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को Yandex पर रिवर्स सर्च किया.
हमने पाया कि ब्राजील की एक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख में यह तस्वीर मौजूद है. इस लेख में कहा गया है कि Samoel Ferreira नाम के इस ब्राजीलियन आदमी ने मां की अनुपस्थिति में बच्चे को दूध पिलाने का यह असाधारण तरीका खोज निकाला है.   इंस्टाग्राम पर Samoel Ferreira से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया, 'मेरी पत्नी चर्च गई थी और बच्चा मेरे साथ था. वह मां के बिना दूध पीने से मना कर रहा था. इसलिए उसको दूध पिलाने के लिए मैंने यह मजाकिया तरीका खोजा.' उन्होंने हमें यह भी बताया कि तस्वीर के साथ वायरल हो रहा दावा पूरी तरह झूठा है. मेरी पत्नी और परिवार पूरी तरह ठीक है. उन्होंने हमें अपने परिवार की हालिया तस्वीर भी भेजी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म