दैनिक आचरण में हौंकर से जीवन प्रारंभ करने बाले संजीव ने अफ्रीका पहुंचकर बढाया परिवार का मान


विशोक व्यास, अंकेश कुशवाह कोलारस-दैनिक आचरण प्रेस कार्यालय कोलारस में समाचार पत्र की प्रतियां बांटकर हौंकर से व्यवसायिक जीवन में वर्ष 2010 में कदम रखने बाले संजीव पुत्र कैलाश कुशवाह निवासी मानीपुरा कोलारस द्वारा कई वर्ष दैनिक आचरण समाचार पत्र में हौंकर के रूप में कार्य करने के बाद डायमन्ड फूड लिमिटेड कच्छ गुजरात में कई वर्ष कार्य करने के बाद कंपनी के डायरेक्टर द्वारा संजीव कुशवाह को उत्कृष्टï कार्य करने पर खण्डवा में चलने बाली डायमन्ट फूड लिमिटेड का प्रभारी बना दिया जहां कार्य करने के बाद संजीव कुशवाह द्वारा उक्त फूड फैक्ट्री को क्रय कर लिया कुछ समय बाद घाटा लगने पर उक्त फूड कंपनी को संजीव द्वारा विक्रय कर दिया गया। जिसके बाद डायमंड फूड लिमिटेड के डायरेक्टर श्री रमीज सर द्वारा संजीव कुशवाह को पुन: कच्छ गुजरात में चलने बाली डायमंड फूड कंपनी में बुला लिया। जहां वेहतर कार्य करने का फल संजीव को अफ्रीका में नवीन डायमंड फूड लिमिटेड के प्रारंभ करने के साथ ही संजीव कुशवाह को सोमवार 21 अक्टूबर को बॉम्बे से अफ्रीका के लिए स्वयं कंपनी के डायरेक्टर के साथ रवाना होंगे। कोलारस के मानीपुरा में निवास करने बाले कैलाश कुशवाह के पुत्र संजीव ने 10 वर्ष पूर्व दैनिक आचरण समाचार पत्र बांटकर 300 रूपये प्रति माह में अपना जीवन यापन प्रारंभ किया आज अफ्रीका में डायमंड फूड लिमिटेड केे मैकेनिक इंजीनियर के रूप में 6 लाख रूपये के पैकेज पर अफ्रीका पहुंचकर सोमवार से अपना नया जीवन व्यवसाय के साथ संजीव कुशवाह प्रारंभ करने के साथ ही अपने परिवार एवं समाज का नाम विदेश में व्यवसाय कर अवश्य ऊंचा करेंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म