राशन की दुकानो पर एक माह बाद भी नही पहुंचा सितम्बर माह का चना

लाखो का खाद्यान घोटाला पकाने की तैयारी 
Image result for chana kharidi  photoकोलारस- जिले में खरीदी घोटाले के बाद खाद्यान घोटाले की महक आना शुरू हो गई है। राशन की दुकानो पर सितम्बर माह का चने का डीडी सैल्समैनो से जमा कराने के बाबजूद भी एक माह बीतने के बाद भी आज दिनांक तक राशनो की दुकानो पर नही पहुंचा है। जबकि सैल्समैनो से अक्टूबर माह के आवंटन का डीडी जमा करा लिया है। जानकारी के अनुसार चने की मण्डी में कीमत 4000 रूपये है जबकि राशन की दुकानो पर उक्त चना सैल्समैन को 2700 रूपये में प्राप्त होता है। सूत्रो के अनुसार राशन की दुकानो पर चना न पहुंचाना एक बडे घोटाले की ओर इशारा करता है जिसमें सैल्समैन द्वारा जमा की गई चने की राशि सैल्समैन को बापिस कर दी जायेगी एवं उक्त चने को बडे अधिकारियो द्वारा रसूदखोरो के माध्यम से बाजार में बेचकर लाखो का मुनाफा करने की तैयारी की जा रही है। राशन की दुकानो पर चना न पहुंचने से ग्रामीण आये दिन चने का आवांटन न किये जाने की शिकायत लेकर पहुंच रहे है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म