कनाडा में 'सिंह बनाएगा किंग', जगमीत सिंह के हाथ में आई सत्ता की चाबी

जगमीत सिंह बने कनाडा में किंगमेकर!
कनाडा में 21 अक्टूबर को हुए आम चुनाव के नतीजे आ गए हैं और मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक बार फिर सत्ता पर विराजमान होने के करीब हैं. नतीजों के अनुसार वह बहुमत के करीब हैं यानी कि वह अल्पमत सरकार बना सकते हैं. जस्टिन ट्रूडो की पार्टी को बहुमत के आंकड़े के लिए 13 सीटों की जरूरत है. इस बीच कनाडा में सिख नेता जगमीत सिंह एक किंगमेकर की तरह बनकर उभरे हैं और उनकी पार्टी को इतनी सीटें मिली हैं कि सरकार बनवाने की स्थिति में हैं.
मंगलवार को कनाडा आम चुनाव के आंकड़ों के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी को 157 सीटें मिली हैं. जबकि बहुमत के आंकड़े के लिए कुल 170 सीटों की जरूरत है. वहीं, जगमीत सिंह की पार्टी न्यू डेमोक्रेट्स को कुल 24 सीटें मिली हैं. ऐसे में वह अगर जस्टिन ट्रूडो की पार्टी का समर्थन करते हैं, तो उनकी राह आसान हो जाएगी.
कनाडा आम चुनाव के नतीजे: कुल सीटें 338
लिबरल पार्टी (जस्टिन ट्रूडो): 157
न्यू डेमोक्रेट्स (जगमीत सिंह): 24
कंजरवेटिव पार्टी: 121
ब्लॉक क्यूबेकॉइस: 21
ग्रीन पार्टी: 3
निर्दलीय: 1
इन नतीजों के सामने आने के बाद ग्रीन पार्टी, निर्दलीय और ब्लॉक क्यूबेकॉइस पार्टी के प्रमुख नेताओं ने लिबरल पार्टी को समर्थन करने से इनकार कर दिया है. अब ऐसे में सत्ता की चाबी पूरी तरह से न्यू डेमोक्रेट्स यानी जगमीत सिंह के हाथ में आ गई है, अगर वह जस्टिन ट्रूडो के साथ आते हैं तो उनकी सरकार स्थिर हो सकती है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म