ट्रकों के 8 टायर चोरी से बेचने जा रहे ट्रक चालक सहित दो आरोपी दबोचे
हरीश भार्गव, राहुल शर्मा कोलारस- पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हाइवे पर बीती रात्रि एक ट्रक से चोरी के 08 टायर व रिम सहित बेचने जा रहे ट्रक चालक व उसके साथी को मय ट्रक के गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है। यह टायर आंध्रा से ग्वालियर में बेचने की योजना थी। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल को मुखबिर से सूचना मिली कि शुक्रवार की रात ट्रक क्रमांक एमपी06 जीए 0612 में ट्रकों के 08 टायर रिम के बेचने की फिराक में हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, कोलारस पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में कोलारस टीआई सतीश सिंह चौहान ने एक पुलिस टीम गठित कर बताए गए स्थान पर चैकिंग पाइंट लगवाया, वाहन चेकिंग के दौरान जब उक्त नंबर के ट्रक को चेक करने की बारी आई तो उसमें चोरी के आठ टायर मिले, जब चालक से पूछताछ की गई तब उसने अपना नाम राजकुमार धाकड़ पुत्र बनवारीलाल धाकड़ निवासी महेशपुर थाना गोपालपुर और उसके सहयोगी धर्मेन्द्र पुत्र भागीरथ जाटव निवासी ग्राम बमरा थाना पोहरी को मौके पर मय टायर व ट्रक के गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि आंध्रा से ट्रकों के टायर चोरी कर लाए थे और ग्वालियर में बेचने की प्लानिंग थी। चोरी के टायरों की कीमत 1 लाख 50 हजार रूपए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज विवेचना में लिया है। इस कार्रवाई में टीआई सतीश सिंह चौहान, एसआई शिखा तिवारी, एएसआई जितेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक बृजेश दुवे, आरक्षक नरेश दुवे, ध्रुव, दिलीप, पुरजोद एवं दीनू की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
कोलारस