प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच अब प्याज चोरी होने की शिकायतें भी सामने आ गई है। नासिक के एक प्याज व्यापारी ने शिवपुरी एसपी से शिकायत की है कि उसकी 20 लाख की प्याज गायब हो गई है। उसने नासिक महाराष्ट्र से प्याज मंगाई थी, जिसकी डिलिवरी गोरखपुर में होनी थी। प्याज व्यापारी ने अपना शक ट्रक ड्राइवर मालिक पर जताया है, जो शिवपुरी निवासी है।
रास्ते में गायब हुआ माल
पुलिस के मुताबिक, नासिक के एक बड़े प्याज व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने नासिक से गोरखपुर प्याज भेजने के लिए ट्रक लोड कराया था। इसमें 40 टन प्याज लादकर रवाना किया गया था। इसके लिए उन्होंने शिवपुरी का एक ट्रक बुक किया गया था। उस पर ड्राइवर प्याज से लदा ट्रक लेकर चला, लेकिन तय समय पर गोरखपुर में डिलिवरी नहीं कराई।
पुलिस के मुताबिक, नासिक के एक बड़े प्याज व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने नासिक से गोरखपुर प्याज भेजने के लिए ट्रक लोड कराया था। इसमें 40 टन प्याज लादकर रवाना किया गया था। इसके लिए उन्होंने शिवपुरी का एक ट्रक बुक किया गया था। उस पर ड्राइवर प्याज से लदा ट्रक लेकर चला, लेकिन तय समय पर गोरखपुर में डिलिवरी नहीं कराई।
जब गोरखपुर नहीं पहुंचा तो प्याज व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने उसकी खोजबीन शुरू की। वो ट्रक और प्याज का पता लगाते-लगाते शिवपुरी आ गए। क्योंकि ट्रक चालक और मालिक यहीं से हैं। ट्रक शिवपुरी के तेंदुआ थाने में लावारिस खड़ा मिल गया, लेकिन प्याज गायब थी।
Tags
मध्यप्रदेश