कोलारस-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक माह की वैकुंटी चौदस को विशाल भण्डारे का आयोजन मां कंकाली धाम ग्राम सिंघारई पर किया जा रहा है। मॉं की प्रसन्नता व धन की प्राप्ति के लिये दिनांक 11 नवम्बर को प्रात: 9:00 बजे से प्रारम्भ होकर आपके आगमन तक जारी रहेगा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण प्रसादी ग्रहण कर भण्डारा का लाभ उठायेगे। माता भक्त अजयराज शर्मा द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि भण्डारा में पधार कर मां का आशीर्वाद ले और अपने जीवन को धन्य करे और आस-पास के अपने सभी मिलने-जुलनें वालों को सोशल मीडिया के माध्यम से आमंत्रित करें।इस शुभ-अवसर पर माँ कंकाली सिघारई वाली माता फूल बंगले के अंदर 56 भोग, हल्वा-पूडी, अन्नकूट ग्रहण करेंगी। मां के सहस्त्रनामों से पूजन किया जावेगा तत्पश्चात भोजन प्रसादी वितरित की जावेगी।
Tags
कोलारस