शिवपुरी। कौन बनेगा करोड़पति के लिए शिवपुरी पहली महिला प्रतिभागी सपना बडाया हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब हो गई थी लगातार प्रयासों के बाद उन्हें सफलता मिली थी 5 नवंबर यानी आज देशभर में सपना हॉटशीट पर नजर आयी।

सपना बडाया KBC में 9वे प्रश्न के जबाब के साथ 160,000 रुपये अपने घर लेकर गयी है।
सपना की कामयाबी पर शहर भर में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि शहर की पॉश श्रीराम कालोनी में रहने वाली सपना बढ़ाया शहर के व्यवसायी परिवार से हैं और समाजसेवा में बढ़चढ़कर भागीदारी करती हैं।

अगर सपना 10वे प्रश्न का जबाब देती तो वे 3,20000 रुपये जीत सकती थी । उन्होंने 9वे प्रश्न के बाद क्विट कर लिया था क्योकि सभी लाइफ लाइन खत्म होने के बाद उनके पास और कोई लाइफ लाइन नही बची थी ऒर वे उस सवाल के जबाब में कन्फ्यूज़ थी जबकि वो सही जबाब था
सपना बडाया KBC में 9वे प्रश्न के जबाब के साथ 160,000 रुपये अपने घर लेकर गयी है।
सपना की कामयाबी पर शहर भर में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि शहर की पॉश श्रीराम कालोनी में रहने वाली सपना बढ़ाया शहर के व्यवसायी परिवार से हैं और समाजसेवा में बढ़चढ़कर भागीदारी करती हैं।
अगर सपना 10वे प्रश्न का जबाब देती तो वे 3,20000 रुपये जीत सकती थी । उन्होंने 9वे प्रश्न के बाद क्विट कर लिया था क्योकि सभी लाइफ लाइन खत्म होने के बाद उनके पास और कोई लाइफ लाइन नही बची थी ऒर वे उस सवाल के जबाब में कन्फ्यूज़ थी जबकि वो सही जबाब था
Tags
शिवपुरी