मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी में बच्चों को खाने में अंडा देने को लेकर बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. गोपाल भार्गव ने कहा, "भारत के जो संस्कार हैं, सनातन संस्कृति के संस्कार हैं. सनातन संस्कृति में मांसाहार निषेध है. अगर बचपन से ही हम इसे खाएंगे तो बड़े होकर नरभक्षी हो जाएंगे."
#WATCH Madhya Pradesh (MP) BJP leader Gopal Bhargava on MP government's proposal to distribute eggs at Anganwadis says, "Bharat ke jo sanskar hain, sanatan sanskriti mein mansahaar nished hai. Agar bachpan se hi hum ise khaayenge toh bade ho kar nar bhakshi na ho jaayen." (30.10)
872 people are talking about this
मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "एक कुपोषित सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है. वो बच्चों को अंडा खिलाए. जो नहीं खाते हों उन्हें जबरन खिलाए. मुर्गे खिलाएगी, बकरे खिलाएगी और जो कुछ बनेगा वो खिलाएगी. भारत के जो संस्कार हैं, उनमें मांसाहार निषेध है. हम जबरन किसी को नहीं खिला सकते.
Tags
मध्यप्रदेश