शुक्रवार को राई में बडी लाईन के खम्बे सहित वायर चोरी करते हुये ग्रामीणो ने देखा चोर धमकी देकर भागे



कोलारस-कोलारस परगने के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत राई में लुहारपुरा के पीछे कृषि फार्म से होकर गुजरने बाली 11 केव्ही की बडी लाईन के खम्बे तोडकर वायर चोरी करते हुये बूढी राई में निवास करने बाले धाकड एवं आदिवासी समाज के लोगो को वायर चोरी करते हुये ग्रामीणजनो ने शुक्रवार की सुबह घटना स्थल पर देखा चोर ग्रामीणजनो को पास आते हुये देखकर जान से मारने की धमकी देकर भाग खडे हुये। उक्त घटना कोलारस के ग्राम राई में लुहारपुरा केे पीछे बरिष्ठ अभिभाषक घनश्याम पाठक के फार्म हाउस की बताई गई है जहां राई से पिछोर की ओर जाने बाली बीपीएल की बडी 11 केव्ही की लाईन के करीब 4 खम्बे एवं कई खम्बो का वायर लेकर उक्त चोर भाग खडे हुये जिसकी सूचना बिजली विभाग से लेकर डायल 100 को दी गई डायल 100 घटना स्थल पर पहुंची किन्तु चोरो के भाग जाने के कारण डायल 100 सूचना लेकर वापिस कोलारस आ गई। उक्त मामले की जानकारी कोलारस पुलिस थाने में भी दी गई। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म