शिक्षक सुनील तोमर की बहु का दुखद निधन, अस्थि संचय रविवार को



कोलारस-कोलारस नगर के वार्ड नम्बर 1 शासकीय स्कूल के पीछे निवास करने बाले अनिल तोमर की धर्म पत्नि रजनी तोमर जो कि अपने पति के साथ एक निजी स्कूल में पढाने जाती थी। बुधवार को बदरवास जाते समय वाईक से गिर जाने के कारण सिर में आई गंभीर चोट के बाद रजनी तोमर को इलाज के लिए ग्वालियर चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान गुरूवार की शाम रजनी तोमर का दुखद निधन हो गया। शुक्रवार को कोलारस मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। अस्थि संचय का कार्यक्रम रविवार की सुबह करीब 9 बजे मुक्तिधाम कोलारस पर रखा गया है। कोलारस के ग्राम बैडारी में पदस्थ शिक्षक सुनील तोमर की बहु रजनी तोमर के दुखद निधन की खबर से समाज ही नही बल्कि कोलारस एवं मोहल्ले के लोगो में शोक की खबर फैल गई सभी लोगो ने ईश्वर से दुख की इस घडी में परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। शिक्षक सुनील तोमर की बहु के दुखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक सम्बेदनाये व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने बालो में रामेश्वर भार्गव संयोजक सर्व ब्राहा्रण समाज, राजकुमार भार्गव पार्षद, हरीश भार्गव पत्रकार, पातीराम चिडार, बंटी शर्मा, राजू नामदेव, नरेन्द्र लोधी, दीपक बत्स, रोहित बैष्णव, अंकेश कुशवाह, पप्पू शर्मा सहित अनेक लोगो ने शोक सम्बेदनाये व्यक्त की है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म