बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष के भांजे के साथ मारपीट


कोलारस -बदरवास - बदरवास नगर परिषद के उपाध्यक्ष के भांजे रोहित उर्फ कुक्कु यादव निवासी ग्राम चितारा हाल निवासी बदरवास जोकि आपनी कार से जा रहे थे जिन्हें आरोपी कल्लू परिहार द्वारा कार को रोक कर दारू के लिये पैसों की मांग की और पैसा न देने पर आरोपी ने बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष के भांजे कुक्कु यादव के साथ मार पीट करते हुये कार का कांच फोड दिया ।  बदरवास पुलिस थाने में फरियादी रोहित यादव द्वारा दर्ज कराये गये मामले के अनुसार बदरवास में मंडी गेट के सामने इंदिरा कॉलोनी में बीती रात्रि एक आरोपी ने फरियादी के साथ मारपीट कर उसकी कार का कांच तोड़ दिया। आरोपी पीडि़त युवक से शराब पीने के लिए 1 हजार रूपयों की मांग कर रहा था जब पीडि़त ने रूपए नहीं दिए तो आरोपी ने घटना कारित कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 327, 294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। जानकारी के अनुसार पीडि़त कुक्कु पुत्र रोहित पुत्र इंद्रभान सिंह यादव निवासी इंदिरा कॉलोनी बदरवास बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे के उपरांत ग्राम चितारा से बदरवास अपने घर कार से आ रहा था जहां मंडी गेट के सामने पहले से ही मौजूद आरोपी लल्लू परिहार ने उसकी कार को रोक दिया और रोहित से शराब के लिए 1 हजार रूपए की मांग करने लगा। काफी देर तक तो पीडि़त आरोपी से छूटने के प्रयास करता रहा, लेकिन आरोपी उसे बिना रूपए लिए जाने नहीं दे रहा था। तभी रोहित ने आरोपी से कहा कि वह उसे रूपए नहीं दे सकता। जिससे आरोपी आक्रोशित हो गया और उसने रोहित को पकडकर उसकी लात घूसों से मारपीट कर दी। आरोपी यहि तक नहीं रूका उसने पत्थर उठाकर उसकी कार में मारा जिससे कार का कांच टूट गया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म