नगर में शांति वरकरार रखने की अपील
कोलारस-कोलारस पुलिस एस.डी.ओ.पी. अमरनाथ वर्मा एवं नगर निरीक्षक सतीश सिंह चौहान ने आज नगर के सभी सर्राफा व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर पहँुचकर दुकानों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किये जिनके दुकानों पर नही मिले उनको सख्त निर्देश दिये कि आप जल्द से जल्द दुकानों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाये एस.डी.ओ.पी. अमरनाथ वर्मा का कहना था कुछ दिन पूर्व नगर की सदर बाजार से महेंद्र कुमार देवेंद्र जैन की ज्वेलर्स की दुकान से महिलाओं द्वारा टॉक्स के डिब्बे चोरी किये थे पर वह घटना दुकान में लगे सी.सी.टी.वी फुटेज में कैद हो गई थी जिससे माल सहित चोरों को पकडने में पुलिस को जल्द सफलता मिली थी इसलिए आप भी जल्द कैमरे दुकानों में लगाये जिससे कोई भी घटना न घट सके और चोरों में भी इस बात का भय व्याप्त रहेगा और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो आप हमे तत्काल सूचना दे । अयोध्या फैसले आने से पहले कोलारस नगर में आज पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला ओर जनता के बीच पहुचकर जन संवाद किया और कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले पर जो भी फैसला आएगा उसका सम्मान करे है और शांति बनाये रखे।
एप्रोच रोड़ स्थित सब्जी मंडी के बाहर लगने बाले सभी ठेले बालो को थाना प्रभारी सतीश चौहान ने निर्देश दिए कि सुबह 9 बजे के बाद आप अपने ठेले लगाये सुबह पब्लिक को और स्कूल जाने बाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पडता है चौहान दिखे गांधी गिरी में और बोले आप हमारी इस काम में सहयोग करे अगर आप नही माने तो चलानी करवाई की जाएगी।
Tags
कोलारस