कोलारस - कोलारस परगने में भाजपा के पांच मण्डल अध्यक्षों में से तीन मण्डल अध्यक्षों के नाम फायनल हो चुके है। जिनमें कोलारस से हमारे द्वारा पूर्व में बताये गये संभावित मण्डल अध्यक्ष शिखर धाकड मोहराई वालो को कोलारस मण्डल अध्यक्ष बनाया गया इसी क्रम में बदरवास से चन्द्रपाल सिंह यादव अलावदी वाले, लुकवासा से बृजेन्द्र रघुवंशी जूर वालों को कोलारस परगने के पांच में से तीन मण्डल अध्यक्ष घोषित हो चुके है। कोलारस परगने के घोषित तीनों मण्डल अध्यक्ष कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी समर्थक बताये गये है। जिनके नाम हमारे द्वारा कई दिन पूर्व संभावित मण्डल अध्यक्षों की खबर के रूप में प्रकाशित किये जा चुके है। खरई मण्डल से उम्र एवं खीचतान के चलते मण्डल अध्यक्ष का नाम घोषित नहीं हो सका यह से किसन सिंह रावत को अथवा कुवेर रावत में से किसी एक को मण्डल अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसी क्रम में रन्नौद मण्डल से भी उम्र एवं खीचतान के चलते सुरेन्द्र लोधी एवं अवध बोहरे की जगह तीसरा नया नाम उमेश शर्मा नेगमा वालो का निकल कर सामने आया है। यदि कोलारस,बदरवास,लुुकवासा की तरह कोलारस विधायक की बात संगठन द्वारा मानी गई तो रन्नौद से उमेश शर्मा तथा खरई से किसन रावत को मण्डल अध्यक्ष बनाया जा सकता है। और यदि संगठन अथवा किसी अन्य व्यक्ति की चलती है तो नये नाम पर भी मोहर लग सकती है।
Tags
कोलारस