कोलारस-कोलारस नगर के मानीपुरा हनुमान चौराहे के पास स्थित प्राचीन तन्नाटेदार हनुमान मंदिर पर मंदिर के पुजारी श्री जोशी जी एवं मंदिर से जुडे भक्तगणो द्वारा शनिवार की शाम हनुमान जी महाराज के दरवार में विभिन्न प्रकार के व्यंजनो का भोग लगा कर हजारो भक्तगणो को प्रसाद वितरण हनुमान मंदिर प्रांगण में शनिवार की शाम किया गया। जिसमें मानीपुरा सहित हाईवे से गुजरने बाले वाहनो ने रोक-रोक कर अन्नकूट के प्रसाद का लाभ प्राप्त किया। इसी क्रम में रविवार की शाम मेला ग्राउण्ड के सामने स्थित कैथ वाले परिवार के हनुमान मंदिर पर हनुमान जी महाराज को भोग लगाकर अन्नकूट का प्रसाद रविवार की शाम वितरण किया जायेगा। जिसमें नगर के भक्तगण प्रसाद ग्रहण के लिए आमंत्रित है।
Tags
कोलारस