शील कुमार यादव, बदरवास-कोलारस परगने के अंतर्गत आने बाली बदरवास तहसील मुख्यालय पर विगत दिवस गुना-शिवपुरी के लोकप्रिय सांसद केपी यादव कोलारस विधानसभा क्षेत्र में गांधी संकल्प यात्रा को लेकर आये हुये थे इस बीच कोलारस आंचल में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओ, समाज के लोगो, मिलने बालो ने सांसद यादव का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। गांधी संकल्प यात्रा के बीच बदरवास पहुंचे सांसद केपी यादव एवं भाजपा नेताओ का भाजपा नेता कल्याण सिंह यादव एवं भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा सांसद श्री यादव का भव्य स्वागत बदरवास तहसील मुख्यालय पर किया गया।
Tags
बदरवास