कोलारस-कोलारस नगर के कुम्हरौआ रोड पर निवास करने वाले दिलीप शर्मा पुत्र रमेशचन्द्र शर्मा का शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि को हृदय गति रूक जाने के कारण निधन हो गया है। रात्रि के समय दिलीप शर्मा की हृदय में दर्द हुआ उसके बाद परिजन उसको उपचार हेतु चिकित्सालय लेकर पहुंचे तब तक दिलीप ने दम तोड दिया। रविवार की सुबह 8:00 बजे कोलारस मुक्ति धाम इनका अन्तिम संस्कार किया गया जिसमें लगभग एक हजार से अधिक लोग शामिल हुये। इनके अस्थि संचय का कार्यक्रम मंगलवार सुबह 9:00 बजे भाडौता मार्ग स्थित मुक्ति धाम पर रखा गया है। दिलीप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड कर गये है। इनके निधन पर कोलारस नगर पर अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है । शोक व्यक्त करने वालो में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, घनश्याम पाठक, रामनिवास भार्गव, नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, रामजी व्यास, हरीश भार्गव प्रधान संपादक ,विपिन खैमारिया,रामचरण व्यास ,हरिओम व्यास, राधाकृष्ण भार्गव ,रामेश्वर भार्गव, राकेश चौवे, अम्वरीश दुवे, राम भरोसी शर्मा , देवेन्द्र भार्गव , महेश गौड, राधाकृष्ण भार्गव, प्रिया चौवे, दमोदर चौवे, अबदेश खैमारिया, दिनेश मिश्रा, राकेश पण्डित, पीकू भार्गव ,उमाशंकर शर्मा, दीपक भार्गव , राजेश भार्गव जेई, रामेश्वर भार्गव ,रामस्वरूप तिवारी, अतुल तिवारी, योगेन्द्र श्रौती, कैलाश नारायण श्रोत्रिय ,गोपाल श्रोत्रिय ,कैलाश नारायण पाण्डे . महेश पाण्डे ,अदित्य दुवे ,निश्चय श्रोत्रिय , राजू मिश्रा ,राजू व्यास, अजय तिवारी ,गौरभ भार्गव, रामभरोसी सडैया, घनश्याम सडैया, संजीव भार्गव ,पप्पू शर्मा, भगवान स्वरूप चौवे, अजय शर्मा ,राकेश शर्मा ,दीपक वत्स, छोटा खैमारिया, टिकू शर्मा ,श्रीराम गौड, केशव सडैया,टिंकल सडैया, भगवान शर्मा, रामजीलाल भार्गव, भरत सिह चौहान, ओपी भार्गव ,नारायण निवोरिया, रामजी नामदेव ,मनीष जैन ,सफी काजी सप्तार खाँ ,डॉ सुरेश गौड ,धर्मेन्द्र जैन पल्लन अमर लाल कोरी एनएसयूआई के अध्यक्ष अविषेक जैन ,अदित्य दुवे ,अभिषेक जैन, अरिहंत जैन,शहीद खान, रहीश खान, कैलाश झा, छोटा गुरू, विनोद श्रीवास्तव, रवि खटीक सहित अनेक लोग शामिल है।
Tags
कोलारस