बदरवास।बदरवास के ग्राम अगरा मैं गौशाला निर्माण के लिए शासकीय भूमि से आज प्रशासन ने पूरी तैयारी से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की ।जिसमें सुरेश धाकड़ सहित 3 अतिक्रमणकारियों के कब्जे से भूमि सर्वे नंबर 241 नंबर के 12 बीघा भूमि को प्रशासन ने मुक्त कराया या भूमि गौशाला के लिए आवंटित की गई है जिस पर अतिक्रमण कारी कई वर्षों से कब्जा किए हुए थे
मोके पर तहसीलदार अंकुर रवि गुप्ता(डिप्टी कलेक्टर), जनपद सीईओ दिनेश शाक्य,थाना प्रभारी राजवीर कटारे सहित अपने दलबल के साथ मौजूद।
Tags
बदरवास