विधायक रघुवंशी ने बदरवास को एम्बूलैंस, कोलारस को शव वाहन, कोलारस स्वास्थ्य विभाग को अटेंडर रूम की घोषणा



कोलारस-विगत दिवस 1 नबम्बर को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी स्थापना दिवस के कार्यक्रम के बाद दोपहर करीब 12 बजे के उपरांत कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में आशा कार्यकर्ता भवन का निरीक्षण करने आये हुये थे। उनके साथ कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, वीएमओ अल्का त्रिवेदी, चिकित्सक विवेक शर्मा, चिकित्सक आनंद जैन, भाजपा नेता भानू जाट, पत्रकार राकेश शर्मा, हार्दिक गुप्ता, हरीश भार्गव, अंकेश कुशवाह मौजूद थे। जिनकी उपस्थिति में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा चिकित्सको की मांग पर मरीजो के अटेंडर यानि कि मरीजो के साथियो को रूकने के लिए चिकित्सक निवास के पास अस्पताल कैम्पस में 5 लाख विधायक निधि से भवन बनाने के लिए देने की घोषणा की। इस अवसर पर कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी ने पीडब्लूडी के इंजीनियर से भवन बनाने का स्टीमेट तैयार कराने की बात कही, इस अवसर पर कोलारस विधायक ने कहा कि मैं बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र के लिए बडे एम्बूलैंस बाहन देने के लिए सीएमएचओ अर्जुन लाल शर्मा से स्टीमेट मंगाने का आदेश दे चुका हूँ इस बीच कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में हार्ड-अटैक से एक मरीज की भी मौत तथा निर्धन मरीजो की मौत के साथ-साथ दुर्घटना में हुई मौतो के शवो को उनके घर तक पहुंचाने के लिए एक शासकीय वाहन कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र को उपलब्ध कराने के लिए पत्रकार हरीश भार्गव द्वारा अनुरोध किया गया। जिसके बाद सभी लोगो ने कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र को शव बाहन उपलब्ध कराने की बात कही। जिसके बाद कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र को भी बदरवास के साथ-साथ शव वाहन देने की घोषणा सभी लोगो के बीच की। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म