सडक दुर्घटना में भाजपा नेता गुप्ता घायल


कोलारस-सडक दुर्घटना में भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष अग्रवाल समाज कोलारस कार्या वालो का मंगलवार की शाम कोलारस से श्योपुर शादी समारोह में जाने के दौरान श्योपुर से पहले होटल फूलराज वालो की शफारी कार मोड पर पलट जाने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गये। जिनमें बल्लू जैन होटल फूलराज वाले, आदीश जैन, सिंघई जी को मामूली चोटे आई जबकि डॉ.राजकुमार गुप्ता कार्या वाले भाजपा नेता के हाथ-पेैर एवं सीने में कार का गेट खुल जाने से गम्भीर चोट आई जिनका मंगलवार की रात से कोटा जिले के निजी चिकित्सालय में उपचार जारी है उपचार के बाद राजकुमार गुप्ता के स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी परिवार जनों ने दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म