कोलारस - कोलारस परगना मुख्यालय पर बर्तमान में आईएएस आशीष तिवारी टै्रनी एसडीएम के रूप में कार्य कर रहे है चूकि कोलारस में एसडीएम का पद शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके चलते तिवारी आईएएस होने के बाद भी शासकीय वाहन पर एसडीएम की प्लेट का इस्तमाल करते है। जबकि बदरवास में पीएससी से निकले डिप्टी कलेक्टर जो कि बर्तमान में बदरवास में तहसीलदार के रूप में चंद माह की टे्रनिंग ले रहे है। बदरवास में तहसीलदार का पद शासन द्वारा निर्धारित किया गया है शासन द्वारा तहसीलदार को शासकीय वाहन भी उपलब्ध कराया गया है जिस पर तहसीलदार की जगह डिप्टी कलेक्टर लिखा हुआ है। जबकि डिप्टी कलेक्टर का पद जिला मुख्यालय पर पदस्थ अधिकारियो के लिए होता है। न कि परगना या तहसील स्तर के अधिकारियो के पास कुल मिलाकर आईएएस आशीष तिवारी अपने वाहन पर एसडीएम लिख रहे है जबकि उन्ही की अधिनस्थ तहसील के टे्रनी अधिकारी तहसीलदार के वाहन पर जिले की तरह डिप्टी कलेक्टर की प्लेट लगाकर घूम रहे है। यह कहां तक न्यायोचित है। स्वयं उन्ही को जबाव देना चाहिये।
Tags
कोलारस