विधायक रघुवंशी पहुंचे परिवारो के बीच शोक संवेदना व्यक्त करने


कोलारस - कोलारस में आज लोकप्रिय विधायक वीरेंद्र जी रघुवंशी ने कोलारस मे श्री रमेश चंद्र जी शर्मा के पुत्र श्री दिलीप जी शर्मा के दु:खद निधन पर  एवं श्री संतोष जी,दीपक जी सिंघल(जर्दा वालो) के पिताजी के निधन पर व भाजपा नेता श्री छत्रपाल जी कुशवाह के पिताजी के निधन पर एवं भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रमोद जी चतुर्वेदी के छोटे भाई के दु:खद निधन पर उनके निवास पर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान उनके साथ वरिष्ट भाजपा नेता श्री गिर्राज जी जाट, बिधायक प्रतिनिधि राम सडैया,जिला मंत्री युवा मोर्चा अजय रघुवंशी, वफ्फ बोर्ड अध्यक्ष सरीफ खान साथ रहे।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म