बच्चो के साथ मनायाभारत के प्रघानमंत्री पं नेहरू का जन्म दिन


 कोलारस -नगर पंचायत क्षेत्र राममंदिर वार्ड में मनाया भारत के प्रथम् प्रधान मंत्री पं जवाहर लाल नेहरू की 130 बी वर्ष गॉठ कांग्रेस नेता ओ० पी० भार्गव द्वारा बच्चों के साथ मनाई गई । नन्ने -मुन्ने बच्चोंको चाकलेट दी गई । भार्गव ने बच्चो को प्रथम् प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू जी के वारे में बताया । नेहरू जी बच्चो से बहुत प्यार करते थे । पंडित जवाहरलाल नेहरू एक दूरदर्शी व्यक्ति थे उनकी पहली प्राथमिकता और प्रतिबद्धता आधुनिक भा।रत के निर्माण और आत्म निर्भर के साथ साथ मजबूत अर्थ -व्यावस्था क्षेने की थी शिक्षा की ओर बहुत ध्यान दिया । हम सब उनकी वर्षगाँठ पर नमन करते है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म